Motivation Quotes 02

बुराई की खासियत है की वो कभी 

हार नही मानती और अच्छाई की खासियत ये है 

की वो कभी हारती नही !!

श्रेय मिले या ना मिले 

अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद ना करे !!

सस्ते बबलगम और घटिया लोग 

शुरुआत में ही अच्छे लगते है !!

अगर नजरिया खुबशुरत हो 

तो हर चीज खुबसूरत लगती है !!

जो चीज कमा सकते हो 

उसे माँगना बंद करो !!

कौन कब किसकी ओर 

कितना अपना है यह सिर्फ 

वक्त बताता है !!

आज वही कल है जिस 

कल की फ़िक्र तुम्हे कल थी !!