MP Latest News: छात्रो के लिए बड़ी खबर, बढ़ी स्कॉलरशिप आवेदन की तारीख, अब मिलेंगी 25000 तक की राशि, देखे लास्ट डेट|

Mp Scholarship Update News: मेरे प्रिय दोस्तों आब सभी के लिए खुशखबरी, केन्द्रीय उप कल्याण आयुक्त, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण संगठन जबलपुर ने अभी अधिसूचना को जारी किया है कि आप सभी छात्रवर्ती के लिए ऑनलाइन 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है अर्थात छात्रवर्ती की ऑनलाइन तारीख को 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है इसलिए आप सभी योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्रा NSP PORTAL (https://scholarships.gov.in) पर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है

TitalMP Latest News
CategoryMP Board
Post Date22-12-2022
Home pageClick Here
Join TelegramClick Here

आज आप सभी को हमारे इस लेख के माध्यम से छात्रवर्ती से सबंधित में पूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिसके अंतर्गत आप बीडी, चुना पत्थर, डोलोमाईट, लोह, मैंगनीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिको के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal NSP) पर ऑनलाइन आवेदन कर के छात्रवर्ती प्राप्त कर सकते है

सरकार ने बीडी, चुना पत्थर, डोलोमाईट, लोह, मैंगनीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिको के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्रो को वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा-1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवर्ती और गणवेश के लिए 1000 से लेकर 25000 रुपये तक की राशी स्वीकृत की जाएगी

ऑनलाइन आवेदन करने पर सबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ई -मेल  wcjab@mp.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है यदि आपने निर्धारित तिधि के बाद आवेदन किया तो आपके आवेदनों पर कोई भी विचार नही किया जायेगा आवेदन करने के बाद आवेदन-कर्ता की जिम्मेदारी होगी की वे स्वंय ही अध्ययनरत शिक्षण संसथान में सम्पर्क कर आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन करायेंगे|